दुर्ग। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है । दुर्ग भिलाई में स्वाइन फ्लू से हुई मौतों के बाद अब धमतरी स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी किया है। एच-1 एन-1 यानि स्वाइन फ्लू की बीमारी को गंभीरता से लेते हुए यहां इसकी रोकथाम की तैयारियां शुरु की गईं हैं। दरअसल स्वाइन फ्लू का वायरस हवा और संक्रमित वस्तुओं को छूने से फैलता है। वायरस के संक्रमण अवधि 7 दिनों की होती है।
ये भी पढ़ें- स्वाइन फ्लू के लगातार बढ़ रहे मामले, इस मौसम में अब तक 226 मौतें, 6…
एच-1 एन-1 वायरस ज्यादातर बुजुर्ग, गर्भवती माताओं और बच्चों में तेजी से फैलता है। दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि पूरे जिले के हर गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके आलावा लोगों से स्वच्छता की अपील भी की जा रही है। स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त संसाधन सहित दवाईयां उपलब्ध कराने के दावे स्वास्थ्य महकमा कर रहा है।
ये भी पढ़ें- स्वाइन फ्लू के लक्षण और बचाव
वहीं दूसरी ओर IBC 24 के लगातार स्वाइन फ्लू को लेकर लापरवाही की खबरों के प्रसारित किये जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। दुर्ग CMHO ऑफिस में स्वाइन फ्लू से संभावित मरीजों की जानकारी,रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिले के लोग फोन कर सलाह और शिकायत कर सकते हैं। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0788-2210773 है। कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मी फोन पर मिल रही जानकारी को तत्काल CMHO को सूचित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- लहसुन बचाता है कैंसर की बीमारी से
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की वर्तमान में स्वास्थ्य महकमे के पास पर्याप्त मात्रा में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए वेक्सीन और टेमीफ्लू दवाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य कर्मी स्वाइन फ्लू के संभावित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं। संभावित मरीजों को दवाएं और इलाज मुहैया कराया जा रहा है। स्वाइन फ्लू के लिए जिम्मेदार सर्दी खांसी और जुकाम जैसी सामान्य अवस्था में डाक्टर से सलाह लेना आवश्यक है।