Nitin Nabin Speech Live/Image Credit: IBC24 live tv
Nitin Nabin Speech Live: नई दिल्ली: नितिन नबीन ने औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने से पहले नितिन नबीन ने मंगलवार सुबह अलग-अलग मंदिरों में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। नितिन नबीन ने सबसे पहले सुबह आठ बजे झंडेवालान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वह वाल्मीकि मंदिर पहुंचे, फिर उन्होंने हनुमान मंदिर पर पूजा की और अब वह बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंच गए हैं। नितिन नबीन ने बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन ने समारोह में मौजूद सभी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया (Nitin Nabin Speech Live)।
भाजपा के नए राष्ट्रिय अध्यक्ष नितिन नबीन ने अपने संबोधन में कहा कि, “मैं आज इस अवसर पर पार्टी के पूर्व के राष्ट्रीय अध्यक्षों का स्मरण करता हूं और उनका अभिवादन करता हूं…”
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि, भाजपा के कार्यकर्ता कुछ नारों को जनसंघ के समय से गढ़ते थे- ‘राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे,’ ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है’, ‘एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेगा।’ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने वह समय देखा जब अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ। (Nitin Nabin Speech Live) जम्मू-कश्मीर की जनता ने धारा 370 से मुक्ति का दौर देखा… जब हम श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा लहराते देखते हैं तो गर्व की अनुभूति होती है। हमने वह दौर भी देखा है जब पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे थे और दिल्ली की सरकार मौन बैठी थी… जब 370 की समाप्ति हुई तो कश्मीर की फिज़ा बदली है।”
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि, “अगले कुछ महीनों में तमिलनाडु, असम, बंगाल, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने वाला है और वहां की डेमोग्राफी की चर्चा हो रही है कि किस प्रकार वहां डेमोग्राफी बदल रही है। यह हमारे लिए चुनौती है लेकिन हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि भाजपा का कार्यकर्ता अपने संघर्ष और परिश्रम के बल पर इन पांचों राज्यों में सशक्त भाजपा का नेतृत्व प्रदान करेगा।”
नितिन नबीन के पदभार ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, नितिन गडकरी, विभिन्न भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्य भाजपा अध्यक्ष और संगठन मंत्री मौजूद रहें। नितिन नबीन का पदभार ग्रहण समारोह बीजेपी मुख्यालय में आयोजित किया गया (Nitin Nabin Speech Live)।
बीजेपी के राष्ट्रीय रिटर्निंग अधिकारी के. लक्ष्मण ने सोमवार को एक बयान जारी कर घोषणा की थी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए (Nitin Nabin Speech Live) एकमात्र प्रत्याशी नितिन नबीन ने अपना नामांकन दाखिल किया है। उनके समर्थन में कुल 37 सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे और जांच के बाद सभी नामांकन वैध पाए गए।
इन्हे भी पढ़ें:-