पुलिस के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन, CM का पुतला जलाने पर विधायक के विरुध्द FIR
पुलिस के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन, CM का पुतला जलाने पर विधायक के विरुध्द FIR
इंदौर। बिजली कटौती को लेकर बीजेपी लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है। बीते दिनों ने शहर में विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलने करते हुए सीएम कमलनाथ का पुतला दहन भी किया गया था । इस मामले में अब राज्य शासन ने एक्शन लिया है। प्रशासन ने विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर् की है।
ये भी पढ़ें- भीमा मंडावी हत्याकांड की NIA जांच पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड…
प्रशासन ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के मामले और बिना अनुमति प्रदर्शन मामले में कार्रवाई की है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए यहां मौजूद पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है।
ये भी पढ़ें- 1 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, माओवादी संगठन में प्रचार- प्र…
पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान वो मूक दर्शक बने रहे और प्रदर्शनकारियों को रोकने तक की कोशिश नहीं गई। इस मामले में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने 4 एसआई को किया लाइन अटैच कर दिया है। वहीं सीएसपी डीके तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में कुछ और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा सकता है।

Facebook



