जशपुर के जवान की लद्दाख में मौत, ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा, विशेष विमान से लाया जा रहा शव
जशपुर के जवान की लद्दाख में मौत, ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा, विशेष विमान से लाया जा रहा शव
जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर के कुनकुरी हर्रादाड़ के निवासी आर्मी के जवान की लद्दाख में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 81,84,082 हुए
जानकारी के मुताबिक आर्मी के जवान की लद्दाख में सड़क हादसे में मौत हुई है।
ये भी पढ़ें- उप्र में ‘‘डबल-डबल’’ युवराज का जो हुआ, वही हाल बिहार में भी होगा : …
ड्यूटी के दौरान ये हादसा हुआ है। मृतक जवान के शव को लद्दाख से विशेष विमान के जरिए जशपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

Facebook



