कर्मचारी की पिटाई के बाद भड़के सराफा कारोबारी, शिकायत लेकर पहुंचे चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर के दफ्तर

कर्मचारी की पिटाई के बाद भड़के सराफा कारोबारी, शिकायत लेकर पहुंचे चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर के दफ्तर

  •  
  • Publish Date - April 12, 2019 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर: सराफा दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की आयकर विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिटाई का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। मामले को लेकर सराफा कारोबारियों ने शुक्रवार को चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से कारोबारी नाराज हैं और वे पिटाई करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर यहां पहुंचे हैं। इससे पहले गुरुवार को कारोबारियों ने आयकर विभाग के कर्मचारियो के खिलाफ कोतवाली थाना में मारपीट का केस भी दर्ज रकवाया था।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आगामी 4 घंटे के भीतर इन जिलों में आ सकती है आंधी-तूफान

गौरतलब है कि बुधवार रात आईटी विभाग द्वारा आईटी सर्वे के दौरान सदर बाजार हलवाई लाइन स्थित पगारिया ज्वेलर्स में काम करने वाले मोहित जैन को पूछताछ के लिए ले गई थी। पूछातछ के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोहित की पिटाई कर दी।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/xUIcHYJDYUo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>