जल्द हो सकती है जोगी की गिरफ्तारी, धोखाधड़ी मामले में किया जा सकता है अरेस्ट
जल्द हो सकती है जोगी की गिरफ्तारी, धोखाधड़ी मामले में किया जा सकता है अरेस्ट
रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को फर्जी आदिवासी करार दिए जाने के बाद न सिर्फ उनके खिलाफ, बल्कि उनके बेटे अमित जोगी के खिलाफ भी लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। FIR दर्ज होने के बाद अब जहां अजीत जोगी गिरफ्तारी में देरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं बिलासपुर जिले में अमित जोगी पर भी धोखाधड़ी के पुराने मामले में भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
ये भी पढ़ें- अजीत जोगी को समाज से निष्कासित करना धनसिंह कवंर को पड़ सकता है भारी…
दरअसल, अमित जोगी के खिलाफ अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र और दस्तावेज देने के मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। इस मामले में अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बिलासपुर के एसपी दफ्तर का घेराव किया गया। मरवाही इलाके के लोगों ने भाजपा नेता समीरा पैकरा के नेतृत्व में एसपी दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों समर्थकों के साथ अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव किया। साथ ही ये भी कहा कि उनका ये प्रदर्शन अमित जोगी की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- मां ने सपने में मृत नवजात बेटे को देखा जिंदा, परिजनों ने कब्र खोदकर…
मामले में बिलासपुर एसपी ने कहा है कि वो मामले में केस डायरी देखेंगे और जो भी उचित कार्रवाई होगी वो करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब अजीत जोगी की गिरफ्तारी को लेकर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/y_zvbHGi7Qw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



