36 घंटे और टला सलाखों के पीछे जाना, न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर के निरीक्षण में रहेंगे जोगी

36 घंटे और टला सलाखों के पीछे जाना, न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर के निरीक्षण में रहेंगे जोगी

  •  
  • Publish Date - September 12, 2019 / 03:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर । बिलासपुर के अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बुधवार को अमित जोगी को रायपुर लाया गया। देर रात उन्हें बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां वो करीब 36 घंटे न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर के निरीक्षण में रहेंगे। अमित जोगी का आज MRI भी किया जाएगा। इसके अलावा उनका हॉल्टर और केरोटीप ड्रापलर टेस्ट भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- आफत की बारिश: नर्मदा नदी खतरे के निशान 964 फीट के पार, अगले 24 घंटे…

इसके पहले बुधवार सुबह से ही जेल प्रशासन और राज्य स्वास्थ्य संगठन की टीम अपोलो अस्पताल पहुंची और अमित जोगी का चेकअप कराया ताकि उन्हें जेल शिफ्ट किया जा सके। इस बीच अमित जोगी ने एक वीडियो भी वायरल किया, जिसमें यूरिन और मस्तिष्क की समस्या बताई। हालांकि शाम क़रीब 4 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हे रायपुर रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मोहर्रम को बताया पावन पर्व, ट्वीट कर मु…

रायपुर में अमित जोगी को पहले सेंट्रल जेल ले जाया गया। यहां जेल आमद दर्ज करने के बाद मेकाहारा में हेल्थ चेकअप हुआ। मेडिकल बोर्ड ने क़रीब आधा घंटे तक उनका चेकअप किया। कॉर्डियोलॉजिस्ट, ENT स्पेशलिस्ट और MD मेडिसिन ने अमित जोगी का चेकअप किया। जिसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने उन्होंने न्यूरोलॉजिस्ट के पास इलाज कराने की सलाह जेल प्रशासन को दी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XT3cPI_k97U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>