सत्ता जाते ही विपक्षी अंदाज में नजर आए कमलनाथ, विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर सीएम शिवराज पर साधा निशाना | Kamalnath Target CM Shivraj singh Chauhan on Assembly session

सत्ता जाते ही विपक्षी अंदाज में नजर आए कमलनाथ, विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर सीएम शिवराज पर साधा निशाना

सत्ता जाते ही विपक्षी अंदाज में नजर आए कमलनाथ, विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर सीएम शिवराज पर साधा निशाना

सत्ता जाते ही विपक्षी अंदाज में नजर आए कमलनाथ, विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर सीएम शिवराज पर साधा निशाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: March 24, 2020 8:47 am IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में आखिकार सियासी घमासान थम ही गया, लेकिन इस घमासान में किसी का ताज छिन गया। जी हां इस सियासी बवाल में कमलनाथ को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। लेकिन कुर्सी छिनते ही कमलनाथ विपक्षी अंदाज में नजर आए। दरअसस कमलनाथ ने विधानसभ सत्र बुलाए जाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि विश्वास मत हासिल करने के लिये समय था, आख़िर इतनी जल्दबाज़ी क्यों? कोरोंना से बचाव के लिये यह दोहरे मापदंड क्यों? अभी तो एक दिन ही हुआ है, कहेंगे कुछ करेंगे कुछ।

Read More: पीडीएस वस्तुएं, धान की मिलिंग, डीजल-पेट्रोल, एलपीजी सहित कई सेवाओं को राज्य सरकार ने आवश्यक सेवा किया घोषित

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक तरफ़ कोरोना वाइरस को लेकर सुरक्षा व सावधानी के लिये लिये गये तमाम निर्णय,प्रदेश में भी लॉक डाउन,कर्फ़्यू जैसे निर्णय,वही दूसरी तरफ़ शिवराज सरकार द्वारा ख़ुद के निर्णयों का उल्लंघन कर कर्फ़्यू में भी विधानसभा सभा का सत्र आज बुलाने का देर रात में लिया गया निर्णय समझ से परे है।

Read More: उमर अब्दुल्ला से हटाया गया PSA, नजरबंदी से किए गए रिहा

उन्होने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि विश्वास मत हासिल करने के लिये समय था , आख़िर इतनी जल्दबाज़ी क्यों? कोरोना से बचाव के लिये यह दोहरे मापदंड क्यों? जनता के लिये नियमो के पालन की सख़्ती व ख़ुद उल्लंघन पर उल्लंघन? अभी तो एक दिन ही हुआ है , कहेंगे कुछ करेंगे कुछ….।

Read More: संवैधानिक आवश्यकता की वजह से हासिल किया इस समय विश्वास मत, सपा-बसपा-निर्दलीय विधायकों का जताया आभार

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"