Khandwa News: मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, महादेवगढ़ मंदिर में साजिया से बनी शारदा, हिंदू प्रेमी मयूर से सात फेरे लेकर रचाई शादी

Khandwa News: मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, महादेवगढ़ मंदिर में साजिया से बनी शारदा, हिंदू प्रेमी मयूर से सात फेरे लेकर रचाई शादी

Khandwa News: मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, महादेवगढ़ मंदिर में साजिया से बनी शारदा, हिंदू प्रेमी मयूर से सात फेरे लेकर रचाई शादी

Khandwa News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 10, 2025 / 04:15 pm IST
Published Date: August 10, 2025 4:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाया.
  • महादेवगढ़ पर साजिया खान से बनी शारदा.
  • भीकनगांव के मयूर से किया विवाह,

खंडवा: Khandwa News:  मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम युवती ने इस्लाम धर्म को त्यागकर सनातन हिंदू धर्म अपना लिया है। इसके बाद अब उसका नाम साजिया खान से शारदा हो गया है। इतना ही नहीं, साजिया ने सनातन धर्म अपनाने के साथ ही अपने प्रेमी मयूर नामक हिंदू युवक के साथ महादेवगढ़ मंदिर पर सात फेरे लिए और विवाह किया है। साजिया और मयूर दोनों एक ही गांव के रहने वाले है।

Read More : रक्षाबंधन पर पति-पत्नी से दिनदहाड़े गुंडागर्दी! फॉर्च्यूनर सवारों ने बच्चों के सामने दंपती को पीटा, पुलिस थानों के चक्कर काटते बिता राखी का दिन

Khandwa News:  बताया जा रहा है कि युवती साजिया खान और युवक मयूर भीकनगांव तहसील के चिल्टिया गांव के रहने वाले है। दोनों एक–दूसरे को कई सालों से पसंद करते थे और शादी करना चाहता थे। लेकिन मजहब की दीवार दोनों को एक होने से रोक रही थी। आखिरकार साजिया ने इस दीवार को तोड़कर अपने जीवनसाथी को पा लिया। साजिया अपनी इच्छा से खंडवा के महादेवगढ़ पहुंची और प्रायश्चित अनुष्ठान में शामिल होकर सनातन धर्म अपनाया। इसके बाद महादेवगढ़ मंदिर के पुजारी ने साजिया से शारदा बनी युवती और मयूर का विवाह करवाया। दोनों ने महादेव को साक्षी मानकर अग्नि के साथ फेरे लिए और वैवाहिक बंधन में बंध गए।

 ⁠

Read More : ट्रक ड्राइवर से महिला का अवैध संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ये काम, फिर प्रेमिका ने घरवालों संग उठाया ये खौफनाक कदम

Khandwa News:  वैवाहिक रीति–रिवाज पूरे होने के बाद साजिया से शारदा बनी युवती ने कहा कि मुझे बचपन से ही सनातन धर्म में रुचि थी और मैं हमेशा हिन्दू धर्म की अच्छी बातों से प्रभावित हुई। हम सब देखते है, कि हिंदू धर्म में महिलाओं को देवी स्वरूप माना जाता है और उनको सम्मान दिया जाता है। इसीलिए मैंने महादेवगढ़ पहुंचकर बिना किसी के दबाव में आकर अपनी इच्छा से शादी की है। शाजिया से विवाह करने वाले युवक मयूर ने बताया कि हम दोनों काफी वक्त से एक दूसरे को जानते हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।

Read More : छत्तीसगढ़ में मृत व्यक्ति के नाम पर चल रहा था अस्पताल, अब स्वास्थ्य विभाग ने किया सील, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर दंग रह गए लोग

Khandwa News:  हमें यूट्यूब से महादेवगढ़ मंदिर के बारे में पता चला था। जिसके बाद हमने यहां पहुंचकर शादी करने का विचार बनाया और आज महादेव को साक्षी मानकर साथ फेर लिए और वैवाहिक बंधन में बढ़ गए है। जब साजिया को मुझ से हिंदू धर्म की अच्छाइयां पता चली तो उन्हें बहुत अच्छा लगा और उन्होंने मुझे हमेशा कहा कि हिंदू धर्म में महिलाओं को बहुत सम्मान मिलता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।