छत्तीसगढ़ में कोविड टीकाकरण नहीं होगा बाधित, पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध, राज्य को जल्द ही मिलेंगी 5.26 लाख नई वैक्सीन | Kovid vaccination will not be interrupted in Chhattisgarh Enough vaccine available The state will soon get 5.26 lakh new vaccines

छत्तीसगढ़ में कोविड टीकाकरण नहीं होगा बाधित, पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध, राज्य को जल्द ही मिलेंगी 5.26 लाख नई वैक्सीन

छत्तीसगढ़ में कोविड टीकाकरण नहीं होगा बाधित, पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध, राज्य को जल्द ही मिलेंगी 5.26 लाख नई वैक्सीन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : March 19, 2021/2:48 pm IST

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के को-मोरबिडिटी वालों का टीकाकरण नियमित रूप से जारी रहेगा। अभी प्रदेश में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें- विजया माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी सब आ रहे भारत, सदन में वित्तमंत्री

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि 19 मार्च को टीकाकरण शुरू होने के पहले चार लाख 64 हजार वैक्सीन प्रदेश के पास है। छत्तीसगढ़ को जल्द ही भारत सरकार से पांच लाख 26 हजार नई वैक्सीन मिलने वाली हैं। वैक्सीन की नई खेप अगले कुछ दिनों में यहां पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें-
हर मंगलवार बंद रहेंगी ‘मीट’ की दुकानें, शुक्रवार को ‘शराब’ की दुकानें भी होंगी बंद..? जानिए

वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अभी कोई दिक्कत नहीं है। प्रदेश के लोगों का रोज पहले की ही तरह निर्धारित सत्रों के अनुसार नियमित टीकाकरण जारी रहेगा।