शराब दुकानों को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश, इन क्षेत्रों में नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें

शराब दुकानों को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश, इन क्षेत्रों में नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें

  •  
  • Publish Date - May 19, 2020 / 04:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भोपाल: कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश शासन ने शराब और भांग की दुकानों को खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सरकार ने प्रदेश के नगरीय निकायों को छोड़कर प्रदेश के सभी इलाकों में शराब की दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है।

Read More: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है मूसलाधार बारिश

वहीं, धर्म नगरी उज्जैन में शहरी क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुलेंगी। इस संबंध में शासन ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि कल सरकार ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, जबलपुर, खंडवा मंदसौर, धार और देवास को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में शराब और भांग की दुकानें खोलने का आदेश जारी किया था।

Read More: नगरीय निकायों में लागू होगी ‘पथ विक्रेता कल्याण योजना’, अब कोई नहीं होगा बेरोजगार-सबको मिलेगा रोजगार

वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजना यहां सैकड़ों मरीजों की पुष्टि हो रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 229 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां कोरोना मरीजों की संख्या 5465 हो गई है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, प्रदेश में अब तक 100 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि