लोकसभा चुनाव 2019: राजधानी में कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किए एक सेट नामांकन

लोकसभा चुनाव 2019: राजधानी में कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किए एक सेट नामांकन

  •  
  • Publish Date - April 1, 2019 / 06:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने एक सेट नामांकन दाखिल कर दिए हैं। सोमवार को एक सेट का नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं। इस दौरान विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे भी मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, 2 अप्रैल तक हो सकता है प्रत्याशियों 

बता दें कि, राजधानी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे 4 अप्रैल को दूसरे सेट का नामांकन दाखिल करेंगे। दूसरे सेट के नामांकन दाखिल करने से पहले शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे सेट के नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने मोदी के नाम लिखा खुला पत्र,आईना भेज शक्ल बार बार देखने की दी 

रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रमोद दुबे को उम्मीदवार बनाया है। प्रमोद दुबे वर्तमान में शहर के मेयर हैं। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन की पूरी तैयारी की है।