लोकसभा चुनाव 2019: इस लोकसभा सीट में किसकी होगी जीत?

लोकसभा चुनाव 2019: इस लोकसभा सीट में किसकी होगी जीत?

  •  
  • Publish Date - March 28, 2019 / 04:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

महासमुंद। लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। ऐसे में हाई प्रोफाईल माने जाने वाले महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रंमाक 09 से दोनों पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत को लेकर निश्चिंत है।

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव की तैयारी में दोनों दल अपने कार्यकर्ताओं को दे रहे ट्रेनिंग

कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले महासमुंद लोकसभा से भाजपा ने जहां 2013 में खल्लारी के विधायक रहे चुन्नीलाल साहू को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने अभनपुर से 5 बार विधायक और पूर्व PCC अध्यक्ष और मंत्री रह चुके धनेंद्र साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है। 1952 में अस्तित्व में आए महासमुंद लोकसभा में 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके है । जिनमें 11 बार कांग्रेस और 6 बार विपक्ष दल के सांसद बने हैं।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन मामले पर संज्ञान, चुनाव आयोग ने जांच समिति 

महासमुंद लोकसभा के जातिगत समीकरण पर गौर करें तो सर्वाधिक 51 प्रतिशत मतदाता पिछड़ा वर्ग के हैं। जिसमें साहू ,कुर्मी ,कोल्ता ,यादव और अघरिया शामिल है। जिनका झुकाव पार्टी की अपेक्षा स्वजाति प्रत्याशी की ओर रहता है। 29 प्रतिशत मतदाता अनुसूचित जनजाति के और 13 प्रतिशत अनुसूचित जाति के है ,लगभग 4 प्रतिशत सर्वण मतदाता और 3 प्रतिशत अल्पसंख्यक मतदाता हैं।