मांझी आदिवासी समाज के पूरे देश भर में 10 हजार सैनिक, सीएम भूपेश बघेल ने सम्मेलन में की तारीफ

मांझी आदिवासी समाज के पूरे देश भर में 10 हजार सैनिक, सीएम भूपेश बघेल ने सम्मेलन में की तारीफ

मांझी आदिवासी समाज के पूरे देश भर में 10 हजार सैनिक, सीएम भूपेश बघेल ने सम्मेलन में की तारीफ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: February 22, 2019 1:07 pm IST

डोंगरगढ़ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को मांझी आदिवासी समाज के बुढ़ादेव और दन्तेवाडीन माता पूजा कार्यक्रम में शामिल होने डोंगरगढ़ पहुंचे। सीएम बघेल ने मांझी आदिवासियों द्वारा देश की सेवा के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा की मांझी आदिवासियों समाज के पूरे देश भर में 10 हजार सैनिक हैं, जिन्हें इंदिरा गाँधी ने भी मान्यता दी थी।

ये भी पढ़ें- समर्थकों के बाहुल्य इलाकों को परसीमन में लाने की जुगत, तेज हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर

सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा की इस साल से तेन्दुपत्ता संग्रह 2500 रुपये की जगह 40000 रूपये प्रति मानक बोरा लिया जाएगा । उन्होंने समाज की मांग पर बूढ़ादेव पहाड़ के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रूपये देने की घोषणा की । भूपेश बघेल ने पटेल समाज के लिए 10 लाख और बौद्ध समाज के भवन के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा की घटना के दिन पूरा देश शोक मग्न था। हमारे जवान शहीदों के अंगो को चुन रहे थे । उस समय प्रधानमंत्री बोटिंग कर रहे थे ये शर्मनाक है।

 ⁠


लेखक के बारे में