भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
ये भी पढ़ें- लव जिहाद कानून पर सांसद विवेक तन्खा का ट्वीट, कहा- देश को बांटना चाहते थे या जोड़ना,
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की व्यवस्थाओं का यहां जायजा लिया, बता दें कि निजी मेडिकल कॉलेज के बाद GMC में इस कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होना है।
ये भी पढ़ें- प्रमोशन में आरक्षण पर जारी रहेगा स्टे, शासकीय कर्मचारियों का एकत्र किया जा रहा डाटा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत, GMC की डीन डॉ अरुणा कुमार, हमीदिया अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया सहित चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।