मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने जीता मेजर लीग क्रिकेट का खिताब, नीता अंबानी ने कहा – क्रिकेट का विकास देखना उत्साहजनक

MI New York won the title of MLC : टी20 लीग 'मेजर लीग क्रिकेट' के पहले सीजन को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम एमआई न्यूयॉर्क ने जीत लिया है।

मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने जीता मेजर लीग क्रिकेट का खिताब, नीता अंबानी ने कहा – क्रिकेट का विकास देखना उत्साहजनक

MI New York won the title of MLC

Modified Date: July 31, 2023 / 02:31 pm IST
Published Date: July 31, 2023 1:59 pm IST

नई दिल्ली : MI New York won the title of MLC : अमेरिका में शुरू हुई नई टी20 लीग ‘मेजर लीग क्रिकेट’ के पहले सीजन को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम एमआई न्यूयॉर्क ने जीत लिया है। उसने फाइनल में सिएटल ओर्कास को 24 गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। एमआई न्यूयॉर्क के लिए मैच में कप्तान निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 40 गेंद पर ही शतक लगा दिया। पूरन 55 गेंद पर 137 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 13 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 249.09 का रहा।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा, हमने तो नहीं रखें…’ 

निकोलस पूरन ने सीजन में बनाए सबसे ज्यादा रन

MI New York won the title of MLC : निकोलस पूरन मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 388 रन बनाए। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर (137 नाबाद) का रिकॉर्ड भी पूरन के नाम दर्ज हो गया है। एमआई न्यूयॉर्क के ही खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए। एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी वॉशिंगटन फ्रीडम के सौरभ नेत्रावलकर ने सैन फ्रांसिस्को यूनकॉर्न के खिलाफ की थी। उन्होंने नौ रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : चुनाव नजदीक आते ही तेज हुईं राजनीतिक सरगर्मियां, एमपी दौरे पर फिर आएंगे अमित शाह 

अंक तालिका में चौथे स्थान पर थी एमआई न्यूयॉर्क

MI New York won the title of MLC : टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया। सैन फ्रांसिस्को यूनकॉर्न और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम लीग राउंड में ही बाहर हो गई। लीग राउंड के बाद सिएटल ओर्कास पहले, टेक्सास सुपर किंग्स दूसरे, वॉशिंगटन फ्रीडम तीसरे और एमआई न्यूयॉर्क चौथे स्थान पर रही थी। एमआई न्यूयॉर्क ने प्लेऑफ में शानदार प्रदर्शन किया। उसने एलिमिनेटर में वॉशिंगटन फ्रीडम को हराया। उशके बाद चैलेंजर मैच में टेक्सास सुपर किंग्स को बाहर किया। अब फाइनल में लीग की शीर्ष टीम सिएटल ओर्कास को परास्त कर दिया।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक के घर पर ED ताबड़तोड़ कार्रवाई, आवास योजना के तहत 360 करोड़ गबन का है मामला

ऐसा रहा पूरा मैच

MI New York won the title of MLC : एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सिएटल की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन बनाए। उसके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। उन्होंने 52 गेंद की पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए। शुभम रंजने ने 29, ड्वेन प्रीटोरियस ने 21 और शेहान जयसूर्या ने 16 रन बनाए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। एमआई न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए।

184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने 16 ओवर में ही मैच को जीत लिया। उसने तीन विकेट के नुकसान पर ही 184 रन बना लिए। उसकी शुरुआत काफी खराब रही। इमाद वसीम ने पहले ही ओवर में स्टीवन टेलर (शून्य) को आउट कर दिया। शायन जहांगीर ने कप्तान पूरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। वह 10 रन बनाकर वेन पार्नेल की गेंद पर आउट हुए। यहां से पूरन को डेवाल्ड ब्रेविस का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। ब्रेविस 20 रन बनाकर रनआउट हुए। उनके आउट होने के बाद पूरन ने टिम डेविड के साथ मिलकर मैच को समाप्त कर दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 47 रन की साझेदारी की। टिम डेविड ने नाबाद 10 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, 29 DSP अधिकारियों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट 

दुनिया भर में क्रिकेट का विकास हो रहा है – नीता अंबानी

MI New York won the title of MLC : मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि, यहां का माहौल क्रिकेट के त्यौहार जैसा लगता है। मेजर क्रिकेट लीग इस क्षेत्र में क्रिकेट के विकास में एक महत्वपूर्ण भमिका निभा रहा है। यह अद्भुत है कि दुनिया भर में क्रिकेट का विकास हो रहा है। मुंबई इंडियंस विशेष रूप से संयुक्त अरब अमीरात से लेकर अमेरिका और दक्षिण आफ्रिका रक पहुंच गई है। हमारे पास एक महिला टीम भी है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है। खेलों में लड़कियां आगे बढे मै इसकी समर्थक हूं और मुझे उम्मीद है कि हम इसे हर खेल में आगे ले जा सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.