बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने पर भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए है। इस दौरान भाजपा नेता प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं, बिलासपुर जिले के प्रभारी और प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा है।
मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आने वाले ढाई वर्षों में विपक्ष को विपक्ष में रहने लायक नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि प्रदेश के सियासी गलियारों में पक्ष विपक्ष लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं। विपक्ष ने सरकार के ढाई साल पूरे होने पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।