किसान सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री रविंद्र चौबे बोले- बेमेतरा को इफको कंपनी ने लिया है गोद, बताएंगे बेहतर खेती के तरीके | Minister Ravindra Choubey who attended the farmers conference said - IFFCO Company has adopted Bemetara

किसान सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री रविंद्र चौबे बोले- बेमेतरा को इफको कंपनी ने लिया है गोद, बताएंगे बेहतर खेती के तरीके

किसान सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री रविंद्र चौबे बोले- बेमेतरा को इफको कंपनी ने लिया है गोद, बताएंगे बेहतर खेती के तरीके

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : January 5, 2021/2:02 am IST

बेमेतरा। प्रदर्शनी लगाकर किसानों को खेती-बाड़ी संबंधी दिया जानकारी , कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे किसानों को हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत किया लाभान्वित ।

Read More News:  सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- लेमरू अभ्यारण्य क्षेत्र के लोगों का नहीं होगा विस्थापन, आदिवासियों को 

बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के ग्राम मोहगांव में इसको द्वारा किसान संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें इफको के द्वारा किसानों को उन्नत खाद बीज और खेती-बाड़ी के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ग्राम मोहगांव पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचते ही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के द्वारा कृषि विभागके विभन्न स्टालों का अवलोकन किया।

Read More News: सत्येंद्र यादव का गंभीर आरोप, कहा- मेरे निष्कासन के पीछे कांग्रेस से भाजपा में गए बड़े नेताओं का हाथ, लगा सवालिया निशान

किसान सम्मेलन को संबोधित करते कृषि मंत्री ने बताया कि इफको कंपनी के द्वारा बेमेतरा जिला को गोद लिया है, जो इस जिले के किसानों को बेहतर खेती करने के तरीके बताएंगे और किसानों की कृषि संबंधी समस्या का समाधान करेंगे। जिससे जिले के किसान और भी समृद्घ हो सके।

Read More News: CG Ki Baat: 9 हजार करोड़ वाली सियासत! डी पुरंदेश्वरी ने मांगा 9 करोड़ का हिसाब, तो सत्ता पक्ष ने 

धान खरीदी को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार बारदाना ना दे फिर भी हम धान खरीदी चालू रखेंगे और हर हाल में किसानों से धान खरीदा जाएगा। कार्यक्रम में इफको कंपनी के सौजन्य से 300 लोगों को कंबल बांटे गए। वहीं कृषि विभाग के द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किया गया ।

Read More News: MP Ki Baat: शिव का ‘रुद्रावतार’! आखिर मुख्यमंत्री को क्यों लेना पड़ा ये रुद्रावतार?