मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना, इस मामले को लेकर कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना, इस मामले को लेकर कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना, इस मामले को लेकर कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: October 9, 2019 5:02 pm IST

उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन के दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय को पेंशन घोटाले में निशाना साधा है। मंत्री वर्मा ने विजयवर्गीय के अमर्यादित भाषण को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि चोर की दाड़ी में तिनका है, चोर मचा रहा शोर। जीतू पटवारी और पटवारियों के विवाद पर कहा जीतू बड़े पटवारी हैं और ये छोटे पटवारी। दोनों शासन के अंग है|

Read More: यहां पुलिस ने एक साथ 150 लोगों के खिलाफ दर्ज किया FIR, जानिए क्या है मामला

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जब पेंशन घोटाले को लेकर केबिनेट में चर्चा की और अधिकारियों से फाइल मंगवाई तो एक दिन में जांच सामने आ गई। जिन मजलूमों का पैसाा खाया गया है और जिन्होंने पैसा खाया, उन्हें भगवान माफ नहीं करेगा। शिवराज सिंह अपने 15 साल के राज में फाइलों को दबाकर रखा और कमलनाथ सरकार के सत्ता में आते ही सारे मामले का खुलासा हो गया। मामले से जुड़े सभी लोगों के नाम सामने आ गए हैं। हालांकि मुझे इस मामले में शामिल लोगों के नाम बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन कैलाश विजयवर्गीय के अमर्यादित बयान को लेकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस केस से किसके नाम जुड़े हुए हैं।

 ⁠

Read More: हजारों विद्यामितानों का भविष्य अधर में, चुनाव पूर्व किया वादा नहीं निभाया तो करेंगे आंदोलन

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डेमोक्रेसी के नाम पर कुछ लोग देश के साथ धोखा कर रहे हैं। पेंशन घोटाले की जांच को लेकर कमलनाथ सरकार पर नाराज हुए अौर कहा जो बन पड़े वो कर लें। विजयादशमी के मौके पर आरएसएस के पथ संचलन में शामिल हुए विजयवर्गीय ने कहा- कुछ ऐसे लोग हैं, जो हमारे देश में रहकर पाकिस्तान के जयकारे लगाते हैं। इन्हें जवाब देना जरूरी है। उन्होंने कहा- सरकार के पास दो नंबर का पैसा आ रहा है। शराब, अवैध माइनिंग और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से नेताओं ने अवैध कमाई की है। किसानों के हक का जो पैसा सरकारी खजाने में जमा होना था, वह नेताओं के घर चला गया। इसी कारण मुआवजा नहीं बंट पा रहा।

Read More: सीएम की पत्नी ने की स्टॉफ मेंबर की पूजा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"