लॉकडाउन में पैसों की तंगी इसलिए कम पी जा रही शराब, मंत्री लखमा ने सांसद सरोज पांडेय पर भी किया पलटवार | Money in lockdown is why alcohol is being consumed less Minister Lakhma hit back at MP Saroj Pandey

लॉकडाउन में पैसों की तंगी इसलिए कम पी जा रही शराब, मंत्री लखमा ने सांसद सरोज पांडेय पर भी किया पलटवार

लॉकडाउन में पैसों की तंगी इसलिए कम पी जा रही शराब, मंत्री लखमा ने सांसद सरोज पांडेय पर भी किया पलटवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : June 11, 2020/7:14 am IST

रायपुर । बीजेपी नेता सरोज पाण्डेय के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने हमला बोला है। मंत्री लखमा ने कहा कि भाजपा खुद गुटों में बंटी हुई है,रामविचार नेताम अलग गुट चलाते हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में एकजुट हैं।

ये भी पढ़ें- इंडियन टीम के खिलाफ नहीं करेंगे छींटाकशी, ऑस्ट्रेलिया को दांव उल्टा…

मंत्री लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल हमारे नेता हैं। 20 साल तक कांग्रेस पार्टी यहां उनके नेतृत्व में सरकार चलाएगी। उद्योगों में प्रवासी मजदूरों के लाए जाने पर कहा कि बगैर मंजूरी प्रवासी मजदूरों के लाने पर सख्त कार्रवाई होगी। सभी उद्योगों को लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। इसकी अनदेखी किए जाने पर उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- शोएब अख्तर का खुलासा, रेप के आरोप लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के ब…

मंत्री कवासी लखमा का छत्तीसगढ़ में शराब की कम बिक्री पर कहा कि किसानों- मजदूरों और आम लोगों के पास लॉकडाउन में पैसों की कमी है। इसलिए लोग कम शराब पी रहे हैं। हम चाहते भी यही हैं कि लोग शराब का सेवन कम करें।