मानसून रिटर्न, इन प्रदेशों में झमाझम बारिश का अलर्ट | Monsoon returns Rain alert in these states

मानसून रिटर्न, इन प्रदेशों में झमाझम बारिश का अलर्ट

मानसून रिटर्न, इन प्रदेशों में झमाझम बारिश का अलर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : August 12, 2020/4:57 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में तीन दिन तक अच्छी बरसात के आसार हैं। प्रदेश में सक्रिय दो सिस्टम के कारण तीन दिन तक अच्छी बरसात के आसार जताए गए हैं। राजस्थान में मौजूद सिस्टम से मध्यप्रदेश को नमी मिल रही है। ये मानसून ट्रफ ग्वालियर, सीधी से होकर गुजर रही है।

ये भी पढ़ें- बस में आग लगने से मासूम सहित 5 की मौत, 27 घायलों का इलाज जारी

वहीं उत्तरप्रदेश से उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ तक बनी है। दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं तेज रफ्तार से चल रही हैं। उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ा है।

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, एम्स में चल रहा था इलाज

मौसम विज्ञानी के मुताबिक आज उत्तरप्रदेश के रायबरेली, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, महोबा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें- जिद ने ली जान, मोटर साइकिल दिलाने का बना रहा था दबाव, हाईटेंशन लाइन के खंबे पर चढ़े

बुधवार को फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, गोरखपुर, बदायूं, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, मथुरा, हाथरस, गौतमबुद्ध नगर, आगरा समेत कई जगहों पर गरज चमक के साथ रुक-रुककर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।