तांत्रिक की बात मानकर सास ने बहू पर ढाया कहर, कभी गर्म रॉड से दागती, तो कभी जलती लकड़ी से करती थी पिटाई
तांत्रिक की बात मानकर सास ने बहू पर ढाया कहर, कभी गर्म रॉड से दागती, तो कभी जलती लकड़ी से करती थी पिटाई
सतना: कहने को तो हम इक्कीसवीं सदी के लोग हैं, लेकिन अब भी अंधविश्वास हमारे दिलों दिमाग में कब्जा जामए हुए हैं। ये बात को आप भले ही सिरे से खारीज कर दें, लेकिन से सच है। अबर आपको ये झूठ लगे तो आइए हम आपको ऐसी घटना बताते हैं जिसे जानकर आप भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Read More: राजपुर नगर पंचायत के 6 वार्डों में खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशियों की जीत
दरअसल मामला सतना के कंदबारी गांव का है, जहां एक युवती का मोबाइल चोरी होने पर परिजनों ने पुलिस के पास जाने के बजाए बाबा का सहारा लिया। बाबा ने अपने तंत्र मंत्र से घर की बहू को ही चोर करार दिया। इतना सुनते ही सास का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और सास ने बहू पर कहर बरपाना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि बीते दिनों उसकी ननद का मोबाइल फोन घर से चोरी हो गया था। इसके बाद उसके सास—ससुर ने तांत्रिक का सहारा लिया। तांत्रिक ने नारियल फूंककर दिया साथ ही बहू को ही चोर करार दिया। इसके बाद सास अपनी बहू को कभी गर्म तांबे की रॉड से, तो कभी जलते लकड़ी से मारना पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान तांत्रिक द्वारा दिया नारियल भी घर से गायब हो गया।
मामले का खुलासा जब हुआ तो पूरा परिवार दंग रह गया। पता चला कि पीड़िता का नाबालिग देवर ही चोर निकला। मोबाइल देवर के पास ही पाया गया। इस दौरान तांत्रित द्वारा दिया गया नारियल भी देवर ने चुपके से फोड़कर खा लिया था। मामले की जानकारी होने पर पीड़िता ने सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
Read More: भारी विरोध के बीच इस राज्य में आज से लागू हो जाएगा नागरिकता संशोधन कानून, 3500 हिंदू शरणार्थियों का होगा पंजीयन

Facebook



