तांत्रिक की बात मानकर सास ने बहू पर ढाया कहर, कभी गर्म रॉड से दागती, तो कभी जलती लकड़ी से करती थी पिटाई | Mother in law beaten daughter in law due to superstition

तांत्रिक की बात मानकर सास ने बहू पर ढाया कहर, कभी गर्म रॉड से दागती, तो कभी जलती लकड़ी से करती थी पिटाई

तांत्रिक की बात मानकर सास ने बहू पर ढाया कहर, कभी गर्म रॉड से दागती, तो कभी जलती लकड़ी से करती थी पिटाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : December 24, 2019/4:44 am IST

सतना: कहने को तो हम इक्कीसवीं सदी के लोग हैं, लेकिन अब भी अंधविश्वास हमारे दिलों दिमाग में कब्जा जामए हुए हैं। ये बात को आप भले ही सिरे से खारीज कर दें, लेकिन से सच है। अबर आपको ये झूठ लगे तो आइए हम आपको ऐसी घटना बताते हैं जिसे जानकर आप भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Read More: राजपुर नगर पंचायत के 6 वार्डों में खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशियों की जीत

दरअसल मामला सतना के कंदबारी गांव का है, जहां एक युवती का मोबाइल चोरी होने पर परिजनों ने पुलिस के पास जाने के बजाए बाबा का सहारा लिया। बाबा ने अपने तंत्र मंत्र से घर की बहू को ही चोर करार दिया। इतना सुनते ही सास का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और सास ने बहू पर कहर बरपाना शुरू कर दिया।

Read More: गृह विभाग के इस पत्र को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप, सभी IPS अफसरों को 31 जनवरी तक देना होगा संपत्ति का ब्यौरा

पीड़िता ने बताया कि बीते दिनों उसकी ननद का मोबाइल फोन घर से चोरी हो गया था। इसके बाद उसके सास—ससुर ने तांत्रिक का सहारा लिया। तांत्रिक ने नारियल फूंककर दिया साथ ही बहू को ही चोर करार दिया। इसके बाद सास अपनी बहू को कभी गर्म तांबे की रॉड से, तो कभी जलते लकड़ी से मारना पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान तांत्रिक द्वारा दिया नारियल भी घर से गायब हो गया।

Read More: Chhattisgarh Urban Body Election Result 2019 : छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के सबसे तेज नतीजे, देखिए पल-पल का LIVE UPDATE

मामले का खुलासा जब हुआ तो पूरा परिवार दंग रह गया। पता चला कि पीड़िता का नाबालिग देवर ही चोर निकला। मोबाइल देवर के पास ही पाया गया। इस दौरान तांत्रित द्वारा दिया गया नारियल भी देवर ने चुपके से फोड़कर खा लिया था। मामले की जानकारी होने पर पीड़िता ने सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Read More: भारी विरोध के बीच इस राज्य में आज से लागू हो जाएगा नागरिकता संशोधन कानून, 3500 हिंदू शरणार्थियों का होगा पंजीयन

 
Flowers