हिस्ट्रीशीटर ‘विकास दुबे’ के रिश्तेदार के घर MP पुलिस और STF की दबिश, हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

हिस्ट्रीशीटर 'विकास दुबे' के रिश्तेदार के घर MP पुलिस और STF की दबिश, हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

  •  
  • Publish Date - July 7, 2020 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

शहडोल: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुंडों से हुई मुठभेड़ में 8 जवानों के मारे जाने के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में विकास दुबे की तलाश कर रही है। इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ और शहडोल पुलिस ने मंगलवार को विकास दुबे के रिश्तेदार के घर पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने विकास दुबे के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Read More: अब अधिकारी और कर्मचारी बिना अनुमति नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय, लेनी होगी सक्षम अधिकारी की अनुमति

मिली जानकारी के अनुसार विकास दुबे के रिश्तेदार के ज्ञानेंद्र प्रकाश निगम को हिरासत में ली है। वहीं, पुलिस की दबिश के बाद ज्ञानेंद्र का परिवार सख्ते में है और सुरक्षा की मांग की है।

Read More: ग्रामीणों के दबाव के सामने नक्सलियों ने टेके घुटने, आरक्षक के माता-पिता को किया रिहा, सकुशल लौटे घर

गौरतलब है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें बिल्‍हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

Read More: निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का तबादला आदेश जारी, सूची में कई थाना प्रभारियों का भी नाम शामिल