सरोज पांडेय ने पत्र लिखकर सीएम बघेल का जताया आभार, कहा- शराबबंदी को लेकर मैंने राजनीति नहीं की, मन में पीड़ा न रखें

सरोज पांडेय ने पत्र लिखकर सीएम बघेल का जताया आभार, कहा- शराबबंदी को लेकर मैंने राजनीति नहीं की, मन में पीड़ा न रखें

सरोज पांडेय ने पत्र लिखकर सीएम बघेल का जताया आभार, कहा- शराबबंदी को लेकर मैंने राजनीति नहीं की, मन में पीड़ा न रखें
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: July 24, 2020 2:38 pm IST

रायपुर: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजकर शराबबंदी की मांग की थी। इसके बाद से प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। कई कांग्रेसी नेताओं ने सरोज पांडेय को पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित भाजपा नेताओं को राखी भेजने की नसीहत दी है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने भी राखी के बाद सरोज पांडेय को साड़ी भेजी थी। इसी कड़ी में सांसद पांडेय ने एक और पत्र लिखकर सीएम बघेल का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मैंने शराबबन्दी को लेकर कोई राजनीति नहीं की है, मन में कोई पीड़ा न रखें।

Read More: असम में बाढ़ ने जमकर मचाई तबाही, अब तक 96 लोगों की मौत, हजारों लोग हुए बेघर

सरोज पांडेय ने अपने पत्र में लिखा है कि मैंने शराबबन्दी को लेकर कोई राजनीति नहीं की, न ही मेरी ऐसी कोई मंशा थी। मन मे कोई पीड़ा न रखें। आपने मेरी भावनाओं का सम्मान किया और शराबबंदी करने का आश्वासन दिया है। इसके लिए मैं आपकी आभारी हूं। उम्मीद है आप अपना वादा जल्द पूरा करेंगे।

 ⁠

Read More: नौकरी मांगने मंत्रालय पहुंची युवतियों को पुलिस ने गेट से ही लौटाया, लड़कों को भी खदेड़ा

बता दें कि सांसद सरोज पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र के साथ पत्र भेजा था, सरोज पाण्डेय ने पत्र में मुख्यमंत्री से प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा और आशा व्यक्त कि इस रक्षा बंधन में पूर्ण शराबबंदी करने का मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए किया गया अपना वादा पूरा करेंगे।

Read More: प्रदेश के इस जिले में 26 जुलाई से लागू होगा एक हफ्ते का लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

सीएम भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब
बहन सरोज पांडेय जी! आज आपका भाई भूपेश आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं। साथ ही आपका आभार इसलिए कि आपने आज पुनः प्रदेश के सामने ला दिया कि आपके भाई डॉ रमन सिंह ने 15 साल तक आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी।

Read More: कलेक्टर ने जारी किए संशोधित आदेश, शुक्रवार शाम 8 से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा टोटल लॉकडाउन

बहन, मैं आपसे एक आग्रह और करता हूं कि एक राखी अपने भाई नरेंद्र मोदी जी को भी भेज दें और उनसे भी वादा करवाएँ कि देशवासियों से उनके द्वारा किए गये प्रत्येक वादे को पूरा कर सकें। मुझे उम्मीद है कि मेरी बहन में इतनी हिम्मत तो है कि वो अपनी पार्टी के नेता को एक राखी भेज सकेगी।

Read More: ‘किसान सम्मान निधि’: रक्षा बंधन से पहले किसानों के खाते में मोदी सरकार डालेगी 2 हजार रुपए


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"