रायपुर पहुंचे MS धोनी, एयरपोर्ट डायरेक्टर के साथ खेला घोड़े- हाथियों का खेल, जमकर की छत्तीसगढ़ की सराहना
रायपुर पहुंचे MS धोनी, एयरपोर्ट डायरेक्टर के साथ खेला घोड़े- हाथियों का खेल, जमकर की छत्तीसगढ़ की सराहना
रायपुर: कान्हा किसली भ्रमण पर गए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह शुक्रवार को मुंबई लौटते वक्त रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट डायरेक्टर से मुलाकात की और उनके साथ शतरंज खेला। इसके बाद धानी रायपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरी।
इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने छत्तीसगढ़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट बहुत ही खूबसूरत है। छत्तीसगढ़ हरियाली से भरा—पूरा राज्य है।
बता दें कि बुधवार को कान्हा किसली भ्रमण पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने दो दिन बिताए। कान्हा किसली में धोनी बंजारा टोला के रिसॉर्ट में रूके थे। इस दौरान धोनी ने कान्हा किसली का भरपूर आनंद लिया।

Facebook



