मतदान सूची से नाम गायब, जिंदा आदमी को बताया मृत ! मतदान केंद्र पर वोटिंग करने अड़ा युवक
मतदान सूची से नाम गायब, जिंदा आदमी को बताया मृत ! मतदान केंद्र पर वोटिंग करने अड़ा युवक
ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा में वोटर लिस्ट में जिंदा आदमी को मृत घोषित कर उसका नाम मतदान सूची से हटाने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह ने बोला हमला, कहा- कमलनाथ ने किसानों के सिर पर ब्याज
परमानन्द नाम के वोटर का मतदान सूची में नहीं है। जिले के VTI स्कूल मतदान केंद्र में वोटर परमानन्द वोटिंग करने की मांग कर रहा है ।
ये भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी पर शराब बांटने का आरोप, वीडियो बना रहे ग्रामीण की समर्थकों ने की पिटाई
मतदानकर्मियों ने मतदान सूची में नाम नहीं होने की वजह से परमानंद को वोटिंग की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।

Facebook



