ड्रग आंटी से जुड़ा था राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन खिलाड़ी, कई संभ्रांत घरों के युवा ड्रग रैकेट में शामिल, पार्टियों में होती थी जमकर नशाखोरी | National level badminton player was associated with drug aunt Involved in youth drug racket of many famous houses There was fierce intoxication in parties

ड्रग आंटी से जुड़ा था राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन खिलाड़ी, कई संभ्रांत घरों के युवा ड्रग रैकेट में शामिल, पार्टियों में होती थी जमकर नशाखोरी

ड्रग आंटी से जुड़ा था राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन खिलाड़ी, कई संभ्रांत घरों के युवा ड्रग रैकेट में शामिल, पार्टियों में होती थी जमकर नशाखोरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : December 16, 2020/7:52 am IST

इंदौर । हाई प्रोफाइल ड्रग आंटी की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स रैकेट से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इन आरोपियों में संभ्रांत परिवार के बच्चे और बैडमिंटन खिलाड़ी तक शामिल हैं। दरअसल,पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में सभी अलग अलग प्रोफेशन से जुड़े युवा हैं, जिनका कनेक्शन ड्रग आंटी और उसके बेटे यश के साथ है।

ये भी पढ़ें- सपा कार्यकर्ताओं को जेल भेजने पर अखिलेश यादव का ट्वीट, बोले- किसानों को ही गिरफ्तार

इन आरोपियों में एक राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन खिलाड़ी भी है, जो ड्रग सप्लाई का काम करता था। इस खिलाड़ी का नाम जैद उर्फ जैत खिलजी है, जो ड्रग आंटी और उसके बेटे यश के साथ ड्रग के काले कारोबार से जुड़ा हुआ था। ये नए ग्राहकों की भी खोजबीन करता था। वहीं इसके कई लड़कियों के साथ भी कनेक्शन सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें- स्कूली छात्राओं को फांसकर लेता था अश्लील तस्वीरें, ब्लैकमेल कर वसूले 7 लाख, आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा तुषार आहूजा ,निखिल अरोरा, राहुल और जितेन्द्र की भी पहचान ड्रग पैडलर के रुप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये सभी ड्रग पैडलर हैं, जिनका आंटी के साथ कनेक्शन था। इनकी कई वाट्सअप चैट भी मिली हैं, जिससे साबित होता है, कि ये आंटी के साथ जुड़े थे और पार्टियों में ड्रग्स मंगाते थे, इन तक ड्रग्स की सप्लाई यश जैन करता था। यश जैन फिलहाल, फरार है। आने वाले दिनों में भी ड्रग्स रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।