मतदान दलों को निशाना बनाने नक्सलियों ने लगाया IED, जवानों ने किया डिफ्यूज
मतदान दलों को निशाना बनाने नक्सलियों ने लगाया IED, जवानों ने किया डिफ्यूज
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में नक्सलियों ने मतदानकर्मियों के दल को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाया था, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि आवापल्ली, नूकनपाल, चेरामन्गी के बीच नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, जिसे सीआरपीएफ के जवानों ने समय रहते पकड़ लिया था।
ये भी पढ़ें:मप्र में ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी करने पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 4 हफ्ते में राज्य सरकार से मांगा
इसके बाद सीआरपीएफ की बीडीएस टीम के जवानों ने निष्क्रिय किया, और आवापल्ली मार्ग पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही आइईडी मिलने के बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें:दिग्विजय के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए संघ ने मनाया उमा भारती को, जानिए पूरी
वहीं आवापल्ली से सड़क मार्ग के माध्यम से बीजापुर आने वाले मतदान दलों को रास्ते में रोककर सुरक्षा बढ़ाई गई। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सुबह मतदानकर्मियों के दल को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग में विस्फोट किया था।

Facebook



