नक्सलियों ने अस्पताल भवन में की तोड़फोड़, भानुप्रतापपुर में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े नेता के मारे जाने की ख़बर

नक्सलियों ने अस्पताल भवन में की तोड़फोड़, भानुप्रतापपुर में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े नेता के मारे जाने की ख़बर

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 06:37 AM IST,
    Updated On - December 3, 2022 / 03:42 PM IST

सुकमा। नक्सलियों ने अस्पताल भवन में जमकर तोड़फोड़ की है। नक्सलियों ने केरलापाल के बड़ेसट्टी गांव में नवनिर्मित भवन में ये तोड़फोड़ की है।

ये भी पढ़ें- पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, गोली लगने से एक जवान

मौक़े पर पहुंचे सुरक्षाबलों के जवानों पर भी नक्सलियों ने फायरिंग की है। जवानों के जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल के रास्ते फरार हो गए हैं। 

 ये भी पढ़ें- तमिलनाडु दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कन्याकुमारी में ऐतिहासिक स्थल पर सूर्योदय की

वहीं पुलिस नक्सली के बीच तड़ोकी थाना के कोसरोंडा में मुठभेड़ हुई है।  मुठभेड़ में एक महिला समेत 3 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े नेता राजू सलाम की मारे जाने की ख़बर है।

 ये भी पढ़ें- रायपुर के मुकुल गाइन बने India’s Best Dancer के रनर अप, छत्तीसगढ़ का नाम किया

घटना स्थल से हथियार भी मिले हैं। SSB-32 बटालियन और DRG जवानों की कार्रवाई में 3 नक्सली मारे गए हैं। रुटीन सर्चिंग के दौरान ये मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है। सुरक्षाबल इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं।

 ये भी पढ़ें- तमिलनाडु दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कन्याकुमारी में ऐतिहासिक स्थल पर सूर्योदय की

इससे पहले सीमावर्ती इलाकों में माओवादियों के सक्रिय होने की खबर मिली है। छत्तीसगढ़ से लगी तेलंगाना बार्डर में कई बड़े नक्सली लीडर के मूवमेंट की जानकारी मिली है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी करेंगे CM भूपेश बघेल से चर्चा, प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संकट पर करेंगे चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बड़े नक्सली लीडर यहां मौजूद हैं, इस इलाके में बड़े नक्सलियों की मूवमेंट बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कन्याकुमारी में ऐतिहासिक स्थल पर सूर्योदय की

नक्सली मूवमेंट की पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं पुलिस का ऑपेरशन भी, दूसरे राज्यों से लगती सीमा में लगातार जारी है।