झीरम नक्सली हमले में नई FIR, पूर्व विधायक के बेटे ने हमले को बताया बड़ी साजिश

झीरम नक्सली हमले में नई FIR, पूर्व विधायक के बेटे ने हमले को बताया बड़ी साजिश

  •  
  • Publish Date - May 27, 2020 / 03:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

बस्तर । झीरम नक्सली हमले को लेकर पूर्व विधायक उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार ने बस्तर पुलिस में FIR दर्ज करवाई है।

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ का बड़ा सवाल, पूछा- टेस्ट मैच के दूसरे दिन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया गया तो

इस पूरे घटनाक्रम और हत्या की साजिश को लेकर ये FIR उन्होंने कराई है।

ये भी पढ़ें- जिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन निलंबित, कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर

जितेंद्र मुदलियार ने बस्तर SP को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच कर जल्द से जल्द जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि जीरम घाटी हमले में राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार भी मारे गए थे।

Read More: कांकेर में डॉक्टर पाया गया कोरोना संक्रमित, गांधी उद्यान मार्ग को किया गया सील

गौरतलब है कि साल 2013 में 25 मई के दिन ही जीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इस नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। झीरम घाटी नक्सली हमले में 32 लोगों की जान गई थी। दिग्गज कांग्रेसी नेता महेन्द्र कर्मा और तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल और उदय मुदलियार सहित कई कांग्रेस नेताओं को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था।