कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों को नई समस्या, फाइब्रोसिस की वजह से सांस लेने में हो रही परेशानी

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों को नई समस्या, फाइब्रोसिस की वजह से सांस लेने में हो रही परेशानी

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों को नई समस्या, फाइब्रोसिस की वजह से सांस लेने में हो रही परेशानी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: October 14, 2020 10:44 am IST

रायपुर। कोरोना लोगों के फेफड़े पर सीधा असर कर रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक इसे फाइब्रोसिस कहा जाता है। इसके कारण से फेफड़ा कोरोना संक्रमण से पहले के मुकाबले कड़ा हो जाता है। रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टर रोशन सिंह ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों में बड़ी संख्या में मरीजों को इसकी शिकायत देखने को मिल रही है। डॉक्टर रोशन सिंह ने बताया कि मरीजों को कोरोना संक्रमण के कारण निमोनिया हुआ। इलाज से निमोनिया ठीक तो हो गया लेकिन फाइब्रोसिस की समस्या आ गई। इस फाइब्रोसिस से मरीजों को लंबे समय तक सांस लेने में दिक्कत और सूखी खांसी आ रही है। कई मरीजों में बुखार की भी शिकायत है।

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज आज गैर उपचुनाव वाले 33 जिलों को पेयजल योजनाओं की सौगात

इसके अलावा 90 प्रतिशत मरीजों में कमजोरी, थकान और शरीर दर्द की शिकायत हो रही है। इधर गंभीर संक्रमित जो आईसीयू में एडमिट थे, वेंटीलेटर पर थे, उनमें 30 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं, जिसमें लंग्स फाइब्रोसिस हो रहा है। जिसके कारण से उन्हें ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है। लापरवाही बरतने वालों की जान भी चली जा रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 1463 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 26

रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग के डॉक्टर रोशन सिंह ने बताया कि गंभीर संक्रमित मरीजों में लंग्स फाइब्रेासिस हो रहा है, लेकिन अब माइल्ड इंफेक्शन वाले मरीजों में फाइब्रोसिस की शिकायत मिल रही है, यह एक गंभीर विषय है। अब ऐसे लोगों के बारे में एक चार्ट तैयार किया जा रहा है, जिससे इनका इलाज किया जा सके।


लेखक के बारे में