रायपुर: IBC24 पर जनता की विश्वसनियता का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्व अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। दरअसल कुछ लोग IBC24 का एक साल पुराना वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सात दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। आपको बता दें कि यह वीडियो एक साल पुराना यानि 14 जुलाई 2020 का है। इस साल न तो प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को लेकर ऐसा कोई भी आदेश जारी किया है और न ही IBC24 ने ऐसी कोई खबरें प्रसारित की है।
IBC24 लोगों से अपील करता है कि चैनल की पुरानी वीडियो को शेयर कर अफवाह न फैलाएं। साथ ही चैनल अपने दर्शकों और प्रदेश की जनता से भी ये अपील करती है कि ऐसी खबरों पर यकीन ना करें। किसी भी ताजा अपडेट के लिए लाइव न्यूज चैनल से खबर की पुष्टि करें। जो भी वीडियो शेयर किया जा रहा, उस वीडियो में एक बार चैनल के लोगो पर चलने वाली डेट को जरुर देख लें।