हनी ट्रैप, श्वेता जैन के दूसरे लॉकर से मिले 47 लाख कैश, 37 लाख के जेवर और 5 पेन ड्राइव, हाई प्रोफाइल लोगों के हो सकते हैं वीडियो

हनी ट्रैप, श्वेता जैन के दूसरे लॉकर से मिले 47 लाख कैश, 37 लाख के जेवर और 5 पेन ड्राइव, हाई प्रोफाइल लोगों के हो सकते हैं वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 24, 2019 / 07:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

भोपाल। प्रदेश की चर्चित हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार और गिरोह की सरगना श्वेता जैन का दूसरा लॉकर खोला गया। आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर से एसआईटी ने 47 लाख रूपए कैश बरामद किया है। 37 लाख के जेवर और 5 पेन ड्राइव मिले हैं। 

बता दें इससे पहले एचडीएफसी बैंक का लॉकर खोला गया था। लॉकर से 13 लाख रूपए कैश मिले थे। लॉकर से जब्त पेन ड्राइव को एसआईटी खंगालने में जुटी है। पेन ड्राइव में हाई प्रोफाइल लोगों का वीडियो हो सकता है। क्योंकि इसे लॉकर में रखा गया था। 

बता दें प्रदेश की सियासत में इस हनी ट्रैप केस ने भूचाल ला दिया है। हसीनाएं से जब्त पेन ड्राइव में मिले सेक्स वीडियो में कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के साथ नेताओं के क्लिप्स होने का दावा किया गया है।

हसीनाओं ने पूर्व मंत्री से सेक्स वीडियो वायरल करने के बदले ढाई करोड़ रूपए वसूल चूकी हैं। सूबे के ही एक पूर्व सांसद से एक मोटी रकम हर माह गिरोह की सरगना के एकाउंट में जाता था। बहरहाल मामले में पांच हसीनाओं को गिरफ्तार किया गया है। 

उपचुनाव की जंग

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1ORHKn1yzfw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>