दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा समाप्त, छग मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आंकड़े

दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा समाप्त, छग मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आंकड़े

दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा समाप्त, छग मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आंकड़े
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: March 26, 2019 4:32 pm IST

रायपुर । मंगलवार शाम को छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की समय सीमा समाप्त हो गई। जिसके बाद लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता कर चुनाव सबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। सुब्रत साहू ने बताया कि 11 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 23 हज़ार 727 केंद्रों में 1 करोड़ 89 लाख 16 हज़ार 285 लोग मतदान करेंगे । इनमें से 100 वर्ष पार चुके लोगों कि संख्या 23 सौ 23 है।

ये भी पढ़ें- वाहन चैकिंग के दौरान 88 लाख जब्त, टोल प्लाजा से बैंक ले लाई जा रही …

प्रदेश में 5 हज़ार 625 केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। प्रथम चरण में बस्तर में 1878 केंद्रों में कुल 13 लाख 72 हज़ार 127 मतदाता वोट डालेंगे। बस्तर क्षेत्र से कुल 7 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए हैं। महासमुंद से 18, राजनंदगांव से 24 और कांकेर से 12 अभ्यर्थियों ने नामाकंन भरे हैं। तीसरे चरण में 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन भरा जा सकता है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान, कहा- कम समय में ही छत्तीसगढ़ के लोगों का…

छत्तीसगढ़ में 11, 18 और अप्रेल को मतदान होंगे और 23 मई को मतगणना की जाएगी। इसके अलावा सुब्रत साहू ने आचार संहिता के अनुरुप जनप्रतिनिधियों के आचरण और प्रचार प्रसार से संबंधी नियमों की जानकारी दी ।


लेखक के बारे में