अब कोरोना से बचाव और राहत के लिए विधायक अपने क्षेत्र में कर सकेंगे फंड का उपयोग, मुख्यमंत्री ने जारी किया आदेश

अब कोरोना से बचाव और राहत के लिए विधायक अपने क्षेत्र में कर सकेंगे फंड का उपयोग, मुख्यमंत्री ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - April 11, 2020 / 08:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम शिवराज सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी विधायक कोरोना से बचाव के लिए अपने विधायक निधि का उपयोग अपने क्षेत्र में कर सकते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोन संक्रमितों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है, जिसमें से 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: जबलपुर से राहत की खबर, एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुई स्वस्थ

वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज ने कल भी एक बड़ा फैसला लेते हुए जानकारी छिपाने वाले जमातियों पर एफआईआर दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। शिवराज सिंह ने कहा था कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अब सख्त रवैय्या अपनाने के लिए मजबूर है। तबलीगी जमात और इनके संपर्क में आए हुए कई लोगों के खिलाफ सरकार ने एफआईआर दर्ज की है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जानबूझकर जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। अगले आदेश तक मध्यप्रदेश में सभी सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Read More: इंदौर का एक पत्थरबाज भी निकला कोरोना पॉजिटिव, जेल के अन्य कै​दियों पर संक्रमण का खतरा