मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार 487, अब तक स्वस्थ हुए 1 हजार 596

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार 487, अब तक स्वस्थ हुए 1 हजार 596

  •  
  • Publish Date - May 10, 2020 / 02:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार 487 पहुंच गई है, प्रदेश में अब तक कोरोना से 211 मरीजों की मौत हुई है, और 1 हजार 5 सौ 96 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना से ज्यादा प्रभावित इन 10 राज्यों…

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल केस अब तक 3 हजार 487 पहुंच गए हैं… जिसमें से 1 हजार 5 सौ 96 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं मध्यप्रदेश में 211 लोगों की मौत भी कोरोना से हो चुकी है। कोरोना का सबसे ज्यादा असर इंदौर शहर में हैं। राजधानी भोपाल में भी शनिवार को 25 नए मामले सामने आए और कुल केस 704 हो गए हैं। जिनमें 29 लोगों ने जान गंवाई है। इंदौर भोपाल के बाद तीसरा नंबर उज्जैन का है। जहां कुल केस 227 है। खरगोन में 81 और धार में उन्यासी कुल केस हैं।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- मुझे कोई बीमारी नहीं, मेरे खराब स्वास्…

इंदौर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 2 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद अब इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 1858 पहुंच गई है। जबकि मौतों का आंकड़ा 89 पहुंच गया है।

इंदौर में अब तक कुल 891 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। CMHO की ओर से शनिवार देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- लॉक डाउन के बीच कल से खुलेंगे रेस्टोरेंट, पब और बार, आदेश जारी

इससे पहले शनिवार के दिन इंदौर शहर के लिए कोरोना से जुड़े मामले में एक अच्छी खबर सामने आयी है, आज यहां अरविंदो हास्पिटल से 78 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इनके अलावा अन्य मरीज अलग-अलग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में अब तक कुल 732 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। खास बात आज यह रही कि यहां से एक 81 वर्ष का बुजुर्ग भी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं।