अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सक्रियता और गहन चेकिंग के चलते शिवपुरी की कोलारस पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शिवपुरी पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें:प्रशासन का ‘मास्टर प्लान’ तैयार, चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए डायल करें 1950
बता दें कि पुलिस अधीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि टीला डूंगरपुर जाने वाले रास्ते में दो बदमाश अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोलारस पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सुगर सिंह रावत और मनप्रीत सरदार नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें:राज्य सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, 15 जून तक चुका सकते हैं ऋण राशि
आरोपियों के पास के मौके पर भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। बदमाशों से पूछताछ पर पता चला कि गिरफ्तार बदमाश पारागढ़ के जंगल में हथियार बनाने का काम करते थे और हथियार के पुर्जे उत्तर प्रदेश के आगरा से लेकर आते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Facebook



