कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर होगा पंचायत भवन, राज माता सिंधिया के नाम से जाना जाएगा सामुदायिक भवन | Panchayat building will be on Kushabhau Thackeray, community building will be known as Raj Mata Scindia

कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर होगा पंचायत भवन, राज माता सिंधिया के नाम से जाना जाएगा सामुदायिक भवन

कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर होगा पंचायत भवन, राज माता सिंधिया के नाम से जाना जाएगा सामुदायिक भवन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : December 28, 2020/2:17 pm IST

भोपाल: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में नवनिर्मित पंचायत भवनों का नाम स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से और सामुदायिक भवनों का नाम स्व. राजमाता सिंधिया के नाम से रखा जाये। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक तरीके से हो, किसी भी प्रकार भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Read More: प्रभात झा ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कसा तंज, कहा- प्लास्टिक की हो गई है कांग्रेस

सिसोदिया ने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ऐसा पोर्टल बनाए जिसमें स्व-सहायता समूह अपने उत्पादकों की ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकें। मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की विस्तार पूर्ण समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि मनरेगा के अधिकारी प्रतिदिन 4-5 हितग्राहियों से बात करें। मनरेगा के तालाबों का स्पाट वेरिफिकेशन करें। वृक्षारोपण के लिए पहाड़ियों को चिन्हित किया जावे।

Read More: विधानसभा में उठा पामगढ़ में किसान आत्महत्या का मामला, किसान की जमीन हड़पने की कोशिश, शिकायत पर उपनिरीक्षक ने मांगे थे दो लाख

पंचायत मंत्री सिसोदिया ने निर्देश दिए ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायक सप्ताह में दो दिवस सोमवार और गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दे एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव, संचालक पंचायती राज बी.एस. जामोद, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.एम. बेलवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read More: स्वास्थ्य विभाग में निकली 12वीं पास युवाओं के लिए 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, इतनी होगी सैलरी