स्कूल खोलने की मांग के खिलाफ अभिभावक संघ ने खोला मोर्चा, शालाएं 31 मार्च तक बंद रहना चाहिए

स्कूल खोलने की मांग के खिलाफ अभिभावक संघ ने खोला मोर्चा, शालाएं 31 मार्च तक बंद रहना चाहिए

  •  
  • Publish Date - December 10, 2020 / 08:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

भोपाल। निजी स्कूल संचालकों की स्कूल खोलने की मांग के खिलाफ MP अभिभावक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा ने कहा कि प्राइमरी और मिडिल स्कूल 31 मार्च तक बंद रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें- New Parliament Building Foundation : मंत्रोच्चारण के साथ नई

अभिभावक संघ ने कहा कि इस संबंध में सरकार फैसला कर चुकी है । अभिभावक संघ सरकार के फैसले के पक्ष में है। कोरोनाकाल में प्राइमरी और मिडिल स्कूल पूरी तरह से बंद रहना चाहिए ।

ये भी पढ़ें- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, सड़क को ब्लॉक कर किया पथराव, TMC

बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के चलते स्कूल-कॉलेज बीते 9 महीने से बंद हैं। लंबे समय से स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे निजी स्कूल संचालकों का धीरज अब टूट रहा है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जाएंगे सोनाखान, शहीद वीर नारायण सिंह दिवस कार्यक्रम में होंगे

इससे पहले  निजी स्कूल संचालकों ने जल्द स्कूल खोलने की अनुमति देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज की नाराजगी के बाद कटनी कलेक्टर हटाए गए, नीमच एसपी का तबादला

निजी स्कूल संचालकों ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है। संचालकों की चेतावनी के मुताबिक 5 दिन में स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया जाए, फैसला ना होने पर 14 दिसंबर को CM हाउस तक  मार्च  निकाला जाएगा। वहीं स्कूल संचालक 15 दिसंबर को ऑनलाइन क्लासेस बंद रखेंगे ।