पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण, कहा- देश की स्वतंत्रता में कांग्रेस का अहम योगदान
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण, कहा- देश की स्वतंत्रता में कांग्रेस का अहम योगदान
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में भी स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तिरंगा झंडा फहराया । इस अवसर पर राष्ट्रीय और राजकीय गीत भी गाया गया ।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने लाल किले पर 7वीं बार फहराया तिरंगा, देखें राष्ट्र के नाम संबोधन
मोहन मरकाम ने इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मरकाम ने कहा कि कांग्रेस ने देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान दिया है ।
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल राजधानी में करेंगे ध्वजारोहण, जिलों में विधानसभा अध्यक्ष,
मरकाम ने कांग्रेस सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मौजूदा कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कई काम किए है, साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है ।

Facebook



