लोकसभा उम्मीदवार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बोधसिंह की टिकट काटकर ढ़ालसिंह को बनाया गया है प्रत्याशी
लोकसभा उम्मीदवार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बोधसिंह की टिकट काटकर ढ़ालसिंह को बनाया गया है प्रत्याशी
बालाघाट । जिले में टिकट वितरण के बाद बीजेपी में बगावत के स्वर मुखर हो गए हैं। रविवार को भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक रखी गई थी । बैठक में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी, मौजूदा सांसद बोध सिंह के समर्थकों ने लोकसभा प्रत्याशी ढालसिंह बिसेन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वापस जाओ के नारे लगाए।
ये भी पढ़ें- अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी,…
बीजेपी कार्यालय में रविवार को पार्टी के तमाम बड़े नेता, विधायक, लोकसभा प्रत्याशी शामिल होने वाले थे । जैसे ही बोध सिंह समर्थकों के हंगामे की खबर आई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोकसभा प्रत्याशी बदलने से नाराज बोधसिंह के समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लोकसभा प्रत्याशी ढालसिंह बिसेन और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन को अंदर जाने से रोका। बीजेपी समर्थक ढ़ालसिंह के बदले बोधसिंह को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

Facebook



