जबलपुर । संस्कारधानी में लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन ने कुछ रियायत देना शुरू कर दिया है, जबलपुर क्षेत्र में तकरीबन 28 औद्योगिक यूनिट को चलाने की अनुमति दे दी गई है, इसके तहत जबलपुर जिले की ग्रामीण इलाकों में बनाई गई यूनिट्स को प्राथमिकता दी गई है, लेकिन इसके साथ-साथ जिला प्रशासन ने उद्योगों के संचालकों को निर्देश दिए हैं, कि उन्हें लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन कराना होगा, उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी उद्योग संचालक की होगी और उसे इसके लिए एक वाहन करना होगा।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने की छत्तीसगढ़ की दिल खोलकर तारीफ, कोरोना…
इसके साथ साथ उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों का लगातार हेल्थ चेकअप किया जाएगा, उन्हें सैनिटाइज करने की व्यवस्था भी रखनी होगी। कलेक्टर भरत यादव का कहना है, कि लॉकडाउन के बीच में किसी भी तरह की दुकान या बाजार को खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, कलेक्टर का कहना है कि केवल ग्रामीण इलाकों में ही लॉकडाउन में कुछ ढील दी जा रही है, इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में मनरेगा का काम शुरू किया जाएगा, जिसके तहत सिंचाई रोड जैसे सरकारी कामों को ग्रामीण क्षेत्रों में ही करने की अनुमति होगी।
ये भी पढ़ें- पालघर मॉब लिंचिंग, गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट
वहीं डिफेंस फैक्ट्रियों को भी काम शुरू करने की इजाजत दी गई है, लेकिन इसके लिए डिफेंस फैक्ट्रियों को नियमों का पालन करना होगा, जितनी जरूरत है उतनी कर्मचारियों को ही काम करने की अनुमति दी जाएगी, कलेक्टर भरत यादव ने साफ कहा कि बाजार 3 मई तक पूरी तरह से बंद रहेंगे किसी भी तरह की दुकान को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी,पास केवल उन लोगों को ही जारी किए जाएंगे जो अत्यावश्यक सुविधाओं के लिए काम करेंगे।