निलंबित आईपीएस की परिजनों सहित की जा रही फोन टैपिंग, सुप्रीम कोर्ट में पेश दस्तावेजों से मचा हड़कंप !

निलंबित आईपीएस की परिजनों सहित की जा रही फोन टैपिंग, सुप्रीम कोर्ट में पेश दस्तावेजों से मचा हड़कंप !

  •  
  • Publish Date - October 21, 2019 / 01:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर। निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन रिट में एक नया आवेदन देकर तत्काल सुनवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि मुकेश गुप्ता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आगामी 25 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ने अपने आवेदन में सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि, छत्तीसगढ पुलिस उनके और उनके पिता, बेटी बहन की विधि विरुद्ध तरीक़े से कॉल रिकॉर्डिंग कर रही है। जानकारी के मुताबिक निलंबित मुकेश गुप्ता ने अपने आरोप के समर्थन में अभिलेख भी पेश किए हैं।

ये भी पढ़ें- बेसहारा किशोर लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़,…

इस खबर के बाद से मुकेश गुप्ता को यहां से गोपनीय जानकारियां कौन उपलब्ध करा रहा, इसको लेकर पुलिस महकमें में हडकंप मच गया है।

ये भी पढ़ें- एयर होस्टेस ने अंडर गारमेंट में छिपा रखे थे गोल्ड, 1 करोड़ है कीमत….

सूत्रों का कहना है, पुलिस में कुछ लोग ऐसे हैं, जो मुकेश गुप्ता को अपरोक्ष तौर पर मदद कर रहे हैं। रायपुर पुलिस ने फ़ोन टेपिंग का आदेश दिया था, उसकी कॉपी मुकेश गुप्ता तक कैसे पहुंची इसकी पड़ताल करवाई जा रही है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rpC92d4rNU8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>