पीएम मोदी ने पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह से फोन पर बात कर जाना प्रदेश का हाल, कहा- छत्तीसगढ़ वाले मुझे बुला नहीं रहे…
पीएम मोदी ने पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह से फोन पर बात कर जाना प्रदेश का हाल, कहा- छत्तीसगढ़ वाले मुझे बुला नहीं रहे...
अंबिकापुर: कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने आज पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह से फोन पर बात कर प्रदेश का हाल जाना। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन की स्थिति को लेकर चर्चा की और उन्हें अपना ख्याल रखने की नसीहत दी। वहीं, बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बहुत दिन हो गया छत्तीसगढ़ वाले मुझे बुला नहीं रहे हैं। इस दौरान देवेश्वर सिंह ने पीएम मोदी से अम्बिकापुर से दिल्ली तक ट्रेन चलाने की मांग की, तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि समय आने पर आपकी यह मांग पूरी हो जाएगी।
बता दें कि पीएम मोदी लॉक डाउन के दौरान छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के जनप्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने की माता रजनी ताई से फोन पर बात कर हाल जाना था। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने की मां हैं रजनी ताई, विधायक रह चुकी हैं। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने सच्चिदानंद उपासने, उनकी मां रजनी ताई और रजनी ताई की बहू से भी बात कर पूरे परिवार का हालचाल जाना था।
Read More: कोरोना: गर्मी की छुट्टी की अवधि इस तारीख तक बढ़ी, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Facebook



