नक्सली मूवमेंट पर पुलिस की पैनी नजर, बारिश का सीजन बिताने जंगल से बाहर आ जाते हैं माओवादी
नक्सली मूवमेंट पर पुलिस की पैनी नजर, बारिश का सीजन बिताने जंगल से बाहर आ जाते हैं माओवादी
दुर्ग। लोकसभा चुनाव के शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के बाद अब दुर्ग रेंज में नक्सली मूवमेंट पर नजर रखा जा रही है। दुर्ग रेंज के डीआईजी रतन लाल डांगी ने नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस जवानों को और भी मुस्तैदी से नजर रखने के निर्देश दिए है। वहीं बरसात के मौसम में नक्सलियों का मूवमेंट कम हो जाता है जिसे देखते हुए डीआईजी अब उन क्षेत्रों में खास नजर बनाए रखने की बात कही है जहां नक्सलियों की मूवमेंट बढ़ जाती है। डीआईजी के मुताबिक अगर हमारे एरिया में घुसने की कोशिश करेंगे तो फिर आक्रामक कार्रवाई के लिए हम तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- एआईसीसी के प्रभारी सचिवों का दौरा 7 से 12 जून तक, जिला कांग्रेस कार…
प्रदेश के नक्सलप्रभावित इलाकों में शांति पूर्ण चुनाव कराने में राज्य के सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी मिली है । नक्सली प्रभावित इलाकों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दी पाए है ,वहीं दुर्ग रेंज के राजनांदगांव और कवर्धा जैसे जिलो में भी शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया गया है, जिसके बाद पुलिस नक्सलियों की मूवमेंट पर फिर मुस्तैदी से नजर बनाए हुए है।
ये भी पढ़ें- आंधी-तूफान में निर्माणाधीन मकान ढहा, 3 मजदूरों की दबकर मौत 1 गंभीर
डीआईजी रतन लाल डांगी का कहना है कि इस बार चुनाव के दौरान नक्सलियों का मूवमेंट कम देखा गया लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है। नक्सलियों के इरादे को भांपकर पुलिस रणनीति बना रही है। पुलिस के जवान नक्सलियों की हर गतिविधि पर पैनी निगाह बनाए हुए है।

Facebook



