बल्लेबाज BJP विधायक के बयानों पर फूटा इंस्पेक्टर का गुस्सा, कहा- अब TI-DSP को कर लेनी चाहिए जूतों की लेस ढीली
बल्लेबाज BJP विधायक के बयानों पर फूटा इंस्पेक्टर का गुस्सा, कहा- अब TI-DSP को कर लेनी चाहिए जूतों की लेस ढीली
भोपाल: इंदौर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अपने ही पिता के करीबी भाजपा नेता की पोल खोल दिए हैं। उनके इस बयान के बाद कैलाश विजयवर्गीय और करीबी नेता की मुसीबतें बढ़ सकती है। विधायक आकाश के इस बयान पर अब पुलिस अधिकारियों की प्रतिक्रिया सामने आई है। रायसेन में पदस्थ एक इंस्पेक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि टीआई और डीएसपी को भी अब अपने जूतों की लेस ढीली कर लेनी चाहिए।
दरअसल वायरल हुए वीडियो में विधायक आकाश भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक प्रतिनिधि रहे भाजपा नेता की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वे कह रहे हैं कि भाजपा नेता के द्वारा कई एसपी और डीएसपी को चांटे मारे गए हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि पूरे मामले की जांच होना चाहिए कि पुलिस अधिकारियों को चाटे मारे जाने के बावजूद भाजपा नेता पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है।
Read More: छत्तीसगढ़ के 20 विधायक विदेश दौरे पर जाएंगे, न्यूजीलैंड- आस्ट्रेलिया का करेंगे भ्रमण
कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायकजी स्वयं अपने मुख से सार्वजनिक रूप से बता रहे हैं कि भाजपा नेता के द्वारा पुलिस अधिकारियों को चांटे मारे गए हैं। जो कि भाजपा नेताओं के असली आपराधिक चरित्र को उजागर करता है। गौरतलब है कि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय इससे पहले भी कई बार अपने बयानों कारण सुर्खियों में आ चुके हैं। यही नहीं भाजपा विधायक के द्वारा निगम अधिकारी की पिटाई करने के बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

Facebook



