ब्रांडेड कंपनियों की स्पेलिंग में चेंज कर खपा रहे थे नकली ऑयल, रायपुर की 3 गोदामों से भारी मात्रा में नकली ऑयल बरामद
ब्रांडेड कंपनियों की स्पेलिंग में चेंज कर खपा रहे थे नकली ऑयल, रायपुर की 3 गोदामों से भारी मात्रा में नकली ऑयल बरामद
रायपुर। राजधानी के भनपुरी इलाके के 3 गोदामों पर पुलिस ने दबिश दी है। पुलिस ने यहां से ब्रांडेड कंपनियों का नकली ऑयल बरामद किया गया है।
Read More News: मंदिर…चंदा…चिट्ठी…हे राम! मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने को लेकर श्रीराम के ननिहाल में छिड़ी सियासी जंग
आरोपी ब्रांडेड कंपनी की स्पेलिंग में चेंज कर नकली ऑयल खपा रहे थे। दिल्ली- मुंबई से आए आयल कंपनी के अधिकारियों ने इस मामले की शिकायत की थी। अधिकारियों ने SSP रायपुर से मुलाकात कर नाम में मामूली फेरबदलकर ऑयल खपाने की शिकायत की थी।
Read More News: …और कितनी वारदात…क्या मध्यप्रदेश में महफूज नहीं है महिलाएं?
पुलिस ने यहां से करोड़ों रु कीमत का नकली ऑयल बरामद किया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। खमतराई थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है।

Facebook



