कैश वैन से लूट मामले में पुलिस ने कंपनी के ही दो कर्मचारियों से बरामद किया 16 लाख, वारदात से पहले ही निकाल लिए थे पैसे

कैश वैन से लूट मामले में पुलिस ने कंपनी के ही दो कर्मचारियों से बरामद किया 16 लाख, वारदात से पहले ही निकाल लिए थे पैसे

कैश वैन से लूट मामले में पुलिस ने कंपनी के ही दो कर्मचारियों से बरामद किया 16 लाख, वारदात से पहले ही निकाल लिए थे पैसे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: October 11, 2019 3:01 pm IST

बेमेतरा: बीते दिनों बेमेतरा में कैश वैन से हुई 16 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में मामले की जांच कर रह टीम ने सीएमएस कंपनी के लोकशन इंचार्ज और सहायक पुनाराम लहरे से लूट के 16 लाख रुपए बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी के दोनों कर्मचारियों ने लूट से पहले ही 16 लाख रुपए अपने पास रख लिए थे। बता दें कि पुलिस ने पहले ही 80 लाख रूपए आरोपियों के पास से वारदात के दिन ही बरामद कर लिया था। रदात के दूसरे दिन ही पुलिस ने 28 लाख और जब्त किया था। 

Read More: दिग्विज​य सिंह की नसीहत पर सीएम कमलनाथ का जवाब, कहा- गायों को लेकर मैं खुद चिंतत हूं, प्रयास जारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी संकल्प शर्मा और पुनाराम लहरे ने गबन के इरादे से लूट के पहले ही अपने पास रख लिए थे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने 8-8 लाख रुपए बांट लिए। पूछताछ के दौरान पहले आरोपियों ने पैसे के मामले में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया था, लेकिन जब जांच दल ने सीसीटीवी की बारिकी से जांच की तो संकल्प शर्मा और पुनाराम लहरे पहले ही एक काले बैग में पैसे निकालते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से पैसे बरामद किए हैं।

 ⁠

Read More: श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना, कहा- चुनाव जीतने के लिए बनाए लाखों फर्जी संबल कार्ड

गौरतलब है कि जिले के झाल गांव के पास होंडा सिटी कार में पहुंचे चार युवकों ने वैन से कैश की लूट की थी। वैन का पहिया पंचर होने के कारण खड़ी हो गई थी, तभी लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान ड्राइवर व सुरक्षागार्ड को भी चोट पहुंचाई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी थी।

Read More: राष्ट्रवाद का दावा करने वाले संघ और भाजपा पर कांग्रेस का करारा प्रहार, कहा- कहां थे आजादी की लड़ाई के वक्त?

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tcj308tSdNU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"