सुकमा मुठभेड़ को लेकर सियासत, सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा, सोनी सोरी ने किया इलाके का दौरा

सुकमा मुठभेड़ को लेकर सियासत, सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा, सोनी सोरी ने किया इलाके का दौरा

सुकमा मुठभेड़ को लेकर सियासत, सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा, सोनी सोरी ने किया इलाके का दौरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: February 6, 2019 8:10 am IST

सुकमा। सुकमा के गुडेल गुड़ा में हुए कथित नक्सल मुठभेड़ को लेकर सियासत गर्मा गयी है। सर्व आदिवासी समाज ने इस मुठभेड़ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं सोनी सोरी ने भी इलाके का दौरा कर इस मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं।

पढ़ें-छात्रों ने तैयार किया स्मार्ट हेलमेट,अल्कोहल की गंध आई तो बाइक नहीं होगी चालू, चोरी होने पर सेंसर…

जिस तरह से पूरा घटनाक्रम हुआ उसको लेकर सीआरपीएफ की भूमिका संदिग्ध है। हालांकि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और भरमार बंदूक की बरामदगी बताकर ये साबित करने की कोशिश की है कि ये मुठभेड़ फर्जी नहीं थी। आपको बता दें कि सीआरपीएफ जिला संयुक्त पार्टी ने नक्सल मुठभेड़ में महिला नक्सली के मारे जाने का दावा किया था, जबकि घटनास्थल पर सबूत पुलिस बयान से मिलते नज़र नहीं आ रहे हैं।

 ⁠

पढ़ें-पाटन से अगवा सराफा कारोबारी की हत्या, नाले के पास मिला शव का अवशेष,…

ग्रामीणों के मुताबिक मौके पर केवल 3 गोलियां चली थी और जो महिलाएं गोली से घायल हुई उनमें दोनों ही महिलाएं जंगल में लकड़ी काटने गई थी। जिस वक्त पूरी घटना हुई तब सीआरपीएफ जिला संयुक्त पार्टी इसी दौरान एरिया डोमिनेशन के लिए निकली हुई थी और वापस लौटने के दौरान सुबह 8:30 बजे के करीब कथित फायरिंग हुई, पर घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्य पुलिस बयान से मिलते नज़र नहीं आ रहे हैं।


लेखक के बारे में