सांसद साध्वी के नर्मदा परिक्रमा बयान पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन-पूजन

Political drama : साध्वी ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि नर्मदा परिक्रमा से किसी के पाप नहीं धुल जाते।

सांसद साध्वी के नर्मदा परिक्रमा बयान पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन-पूजन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: October 17, 2021 12:16 pm IST

भोपाल। अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मामला दशहरा में आयोजित एक कार्यक्रम में नर्मदा परिक्रमा से जुड़ा हुआ है। जिसमें साध्वी ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि नर्मदा परिक्रमा से किसी के पाप नहीं धुल जाते।

ये भी पढ़ें :  IBC24 की खबर का बड़ा असर, खुलेआम बीच सड़क पर शराबखोरी करने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार

इस बयान को लेकर कांग्रेस साध्वी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने भोपाल के बड़ा तालाब स्थित शीतल दास की बगिया पर साध्वी की बुद्धि-शुद्धि के लिए पूजा अर्चना कर हवन किया। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि साध्वी हमेशा ही अनर्गल बयान देती हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें : देह व्यापार में शामिल HIV संक्रमित महिला को रिहा करने से समाज को खतरा : कोर्ट

खुद को संत बताने के साथ भगवा पहनने वाली साध्वी मां नर्मदा के साथ तमाम नर्मदा परिक्रमावासियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह हिंदू धर्म का अपनाम है। मां नर्मदा की आस्था पर सवाल उठाने वाली साध्वी पर तत्काल मामला दर्ज करने की मांग भी शर्मा ने शासन-प्रशासन से की है।

ये भी पढ़ें : सदर बाजार में बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिरा, नहीं था कोई परिवार, वरना… बड़ा हादसा टला


लेखक के बारे में